TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

मोरबी के बाद अब यूपी के चकिया में पुल का एक हिस्सा गिरा, पुल पर छठ पूजा मना रहे थे लोग

यूपी: मोरबी के बाद अब यूपी के चकिया में पुल का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। जब यह गिरा तो उस समय पुल पर लाग छठ पूजा मना रहे थे। गनीमत यह रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। #WATCH | UP: A part of a canal culvert carrying many people collapsed in […]

पुल का हिस्सा गिरा।
यूपी: मोरबी के बाद अब यूपी के चकिया में पुल का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। जब यह गिरा तो उस समय पुल पर लाग छठ पूजा मना रहे थे। गनीमत यह रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।   जानकारी के मुताबिक यह घटना चकिया तहसील के चंदौली के सरैया गांव की है। यहां छठ पूजा समारोह के दौरान कई लोगों स्थानीय नहर के पुलिया का एक हिस्से पर खड़े थे। इस दौरान अचानक पुल के एक हिस्से की कुछ ईंटें फिसल कर नदी में गिर गईं। अचानक पुल के हिलने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर पुल से उतरकर भागने लगे। वहां मौजूद लोग बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को बचाने लगे। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक हादसे में जानमाल का कोई नुकसान हुआ है। अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने व पुल पुराना होने के कारण यह हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---