नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं. वहीं, देश के मंदिरों पर कल यानी 1 जनवरी 2026 को लोगों की भारी भीड़ होने वाली है. वहीं, कैंची धाम मंदिर भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था लागू की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को लोगों की भारी भीड़ होगी. तो ऐसे में लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए और लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
---विज्ञापन---
यातायात से जुड़े कुछ नियम इस प्रकार हैं, जिन्हें लेकर पुलिस ने लोगों से इसका पालन करने की अपील की है-
---विज्ञापन---
- हल्द्वानी, काठगोदाम की ओर से कैंची धाम दर्शन करने वाले समस्त श्रद्धालु अपने वाहन रानीबाग से भीमताल रोड का इस्तेमाल कर भीमताल विकास भवन पार्किंग में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम दर्शन हेतु जाएंगे.
- हल्द्वानी, काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन रानी बाग से भीमताल होकर खुटानी बैण्ड से मुक्तेश्वर रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- नैनीताल, ज्योलिकोट मार्ग से श्री कैंची धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालु अपने वाहन सेनेटोरियम पार्किंग में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से श्री कैंची धाम दर्शन करेंगे.
- नैनीताल, ज्योलिकोट मार्ग से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन मस्जिद तिराहा- नैनीबैण्ड से बाईपास होकर नैनी बैण्ड तिरछाखेत शेख खुटानी होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- अल्मोड़ा, रानीखेत मार्केट से श्री कैंची धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालु अपने वाहन गर्मपानी में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से मनीराम ढाबा तक जाएंगे.
- अल्मोड़ा, रानीखेत से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन क्वारब-रामगढ़ मार्ग और बेतालघाट मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे.
- काठगोदाम से श्री कैंची धाम के लिए टैक्सी दोपहिया वाहनों व पर्यटक दोपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- जनपद के स्थानीय निवासी जो व्यक्तिगत दोपहिया वाहन से श्री कैंची धाम दर्शन हेतु जाएंगे वह भवाली रोडवेज पार्किंग और नगर पालिका पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर शटल सेवा से दर्शन हेतु जाएंगे.
- भीमताल, भवाली और खैरना से श्री कैंची धाम दर्शन के लिए केवल शटल वाहनों का आवागमन रहेगा.
- भीमताल और भवाली क्षेत्र में पार्किंग के 80% भर जाने पर हल्द्वानी-काठगोदाम से ऊपर पर्यटक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- आवश्यक सेवा वाले माल वाहक वाहन भी भवाली से खैरना तक पर प्रतिबंधित रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर आने पर कोई रोक नहीं, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने किया अफवाहों का खंडन