TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

भारत से फिर भिड़ेगा चीन, NCR के इस जिले में होगा आमना-सामना, सुरक्षा रहेगी कड़ी

Uttar Pradesh Greater Noida News : भारत और चीन एक बार फिर आपस में भिड़ने वाले हैं। एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। दरअसल, यह दोनों देश इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में आपस में भिड़ेंगे। इसके अलावा दूसरे देशों के करीब 250 एथलीट भी अपना दम दिखाएंगे।

shahid Vijay pathik singh Stadium
Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम भारत समेत करीब 25 देशों के 250 एथलीट अपना दम दिखाएंगे। इस दौरान भारत और चीन के खिलाड़ी भी आमने-सामने खेलते दिखाई देंगे। दरअसल, स्टेडियम में 17 से 26 मार्च तक इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार से शहीद पथिक स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई है। भारत बढ़ रहा सॉफ्ट टेनिस का प्रभाव शहीद पथिक स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि भारत में धीरे-धीरे सॉफ्ट टेनिस का प्रभाव बढ़ रहा है। आज के समय में सॉफ्ट टेनिस के लाखों एथलीट हैं। सभी खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहते हैं। इसी को देखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जहां वह अपनी प्रतिभा दिखाकर आराम से आगे बढ़ जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भारत और चीन के खिलाड़ी भी आपस में भिड़ेंगे। मोदी कर रहे खिलाड़ियों के सपने सच भाजपा प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य राकेश त्रिपाठी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के सपनों को सच कर रहे हैं। उनकी बदौलत ही भारतीय खिलाड़ियों को विदेशियों के साथ भारत में ही खेलने का मौका मिल रहा हे। उनका कहना है कि इस प्रतियोगिता के जरिए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर पर चमकने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों का रखा जाएगा विशेष ख्याल उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक और दादरी के विधायक तेजपाल नागर का कहना है कि इस प्रतियोगिता में भारत समेत 25 देशों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने का विशेष ख्याल रखा जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ मिलकर इसकी तैयारियां की जा रही है। इस दौरान स्टेडियम और खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। इन देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल इस प्रतियोगिताओं में भारत सहित 25 देशों के लगभग 250 एथलीट भाग लेंगे, जिनमें कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलीपींस, कंबोडिया, वियतनाम, सिंगापुर, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, मलेशिया, मकाऊ, न्यूजीलैंड, चीन, ताइवान (ताइपे), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांगलादेश, पाकिस्तान और मालदीव शामिल हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रवक्ता का कहना है कि मैचों का शेड्यूल अभी तय नहीं हो पाया है। शेड्यूल तय होने के बाद इसकी जानकारी साझा दी जाएगी।  



Topics:

---विज्ञापन---