Union Budget 2023: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय बजट पर कहा, पहले पंजाब गणतंत्र दिवस से गायब था और अब यह बजट से भी गायब है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के नाते हमने बीएसएफ के अपग्रेडेशन, आधुनिकीकरण, एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए 1000 करोड़ रुपये की मांग की थी। लेकिन बजट में इनमें से कुछ भी नहीं कहा गया है।
पंजाब सीएम ने यह रखी थी मांगें
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बताया कि उन्होंने वित्त मंत्रालय से अमृतसर, बठिंडा से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा पराली जलाने के प्रबंधन के लिए उन्होंने केंद्र से 1500 रुपये प्रति एकड़ देने की बात कही थी लेकिन इनमें से किसी पर बजट में नहीं कहा गया है।
और पढ़िए –Delhi News: केजरीवाल सरकार ने किया नए सेना भवन के निर्माण का रास्ता साफ
पंजाब के किसानों के लिए एमएसपी की कोई घोषणा नहीं-CM
पंजाब सीएम ने कहा कि पंजाब के किसानों के लिए एमएसपी की कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा यह अन्याय ठीक नहीं। बता दें आज सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। सीतारमण ने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। उन्होंने कहा कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और चुनौतियों के बावजूद यह उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया ने भी माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता सितारा है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें