Umesh Pal Murder Case: सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- पुलिस अतीक अहमद के बेटे को मार देगी, Video
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद हो रहे एनकाउंटर (Encounter) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों को पकड़ लिया है। इनमें से एक को कुछ दिनों में मार दिया जाएगा। सपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
ऊपर से दबाव में है ये, जो पाएगा उसे मारेंगेः रामगोपाल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में हुई मुठभेड़ों पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि जब उन्हें (यूपी पुलिस) असली अपराधी नहीं मिल रहे हैं, तो वे ऊपर (सरकार) से दबाव में हैं। वे जिसे भी ढूंढ पाएंगे, मार देंगे। सपा नेता ने कहा कि उन्होंने अतीक अहमद के दो बेटों को पकड़ लिया है। इनमें से एक को कुछ दिनों में मार दिया जाएगा
यह भी पढ़ेंः पुलिस की बड़ी तैयारी, अतीक अहमद को गुजरात जेल से UP लाया जाएगा!
सपा नेता बोले- सभी को जीवन का मौलिक अधिकार है
ANI पर जारी हुए वीडिया में सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा है कि संविधान में एक व्यवस्था है। सभी को जीवन का मौलिक अधिकारी है। यदि पुलिस की किसी अपराधी के साथ आमने-सामने एनकाउंटर हो उसकी मौत हो जाए तो समझ में भी आता है, लेकिन आप किसी को पकड़कर एनकाउंटर कर दें तो कोई क्या कहेगा।
व्यवस्था बदली तो अधिकारी फंसेंगे, नेता तो बच जाएंगे
सपा नेता ने कहा कि अतीक की पत्नी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा चुकी है। उन्होंने पहले ही पति और बेटों की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि भविष्य में अगर कोई और व्यवस्था (सरकार बदली) हुई तो ये जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले हैं, सभी फंसेंगे। क्योंकि नेता तो बच जाते हैं।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.