Telangana: तेलंगाना के वारंगल जिले में एक जूनियर डॉक्टर ने खुदकुशी का प्रयास किया। उसका इलाह हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट में चल रहा है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी का सीनियर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा था। वह छात्रा के बारें में भद्दे कमेंट कर रहा था।
गुरुवार को तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने पीजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा को गंभीर स्थिति में देखना दर्दनाक है। उसने रैगिंग की शिकायत की थी। रैगिंग का प्रकरण एक संवेदनशील मामला है। इस प्रकरण की पूरी जांच होनी चाहिए।
22 फरवरी को ड्यूटी पर बेहोश मिली थी छात्रा
दरअसल, धारावती प्रीति वारंगल जिले के काकतीय मेडिकल कॉलेज में पीजी प्रथम वर्ष की छात्रा है। पिता धारावती नरेंद्र का आरोप है कि चार दिन पहले सीनियर छात्र डॉक्टर सैफ ने एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बेटी को प्रताड़ित किया। शिकायत मिलने पर वारंगल पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस का कहना है कि वारंगल के एक मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर ने 22 फरवरी को कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसने एक वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। उसका वर्तमान में हैदराबाद के निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा है। वह ड्यूटी पर बेहोश मिली थी।