TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव; बाप-बेटे समेत 3 आरोपी पकड़े, सामने आई ये वजह

Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) पर अयोध्या में पथराव कर दिया। पथराव में ट्रेन के कई कोचों के शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी यात्री चोट नहीं आई है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत […]

Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) पर अयोध्या में पथराव कर दिया। पथराव में ट्रेन के कई कोचों के शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी यात्री चोट नहीं आई है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ की जा रही है।

यहां हुआ था वंदे भारत पर पथराव

जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ये घटना अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल में हुई। बताया गया है कि पथराव से ट्रेन कोच CM-1, कोच C3, कोच C5 और कोच E1 के शीशे टूट गए। घटना के सूचना पर भारी संख्या में आरपीएफ और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच

अयोध्या के एसएसपी ने एएनआई के बताया कि आरपीएफ ने हमें आज सूचना मिली थी, सोहावल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच की है।

एसएसपी ने बताई पथराव की वजह

एसएसपी ने बताया कि जांच सामने आया है, 9 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन से मुन्नू पासवान नामक व्यक्ति की छह बकरियों कट कर मर गई थीं। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित थी। गुस्से में आकर मुन्नू और उसके दो बेटों अजय और विजय ने आज ट्रेन पर पथराव कर दिया। उन तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कोई यात्री घायल नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.