TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Sikar News: शेखावटी महोत्सव में बोले सीएम गहलोत- भाजपा वीरांगनाओं को सड़क पर लाकर बेइज्जती कर रही

Sikar News: सीएम अशोक गहलोत रविवार को शेखावटी महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए लक्ष्मणगढ़ पहुंचे। हेलिपैड पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वीरांगनाओं की मांग को बेहूदा करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति राजस्थान को देश में बदनाम करती है। भाजपा वीरांगनाओं को सड़क पर लाकर बेइज्जती कर रही है। सीकर जल्द बनेगा […]

Sikar News: सीएम अशोक गहलोत रविवार को शेखावटी महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए लक्ष्मणगढ़ पहुंचे। हेलिपैड पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वीरांगनाओं की मांग को बेहूदा करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति राजस्थान को देश में बदनाम करती है। भाजपा वीरांगनाओं को सड़क पर लाकर बेइज्जती कर रही है।

सीकर जल्द बनेगा संभाग

सीएम ने सीकर को संभाग बनाने की मांग पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अटाॅर्नी जनरल मेरे पास खड़े हैं। जो पिछले 6 महीने से मुझे इस बारे में कह रहे हैं। मैंने इनसे कहा है थोड़ा इंतजार कीजिए। अभी रामलुभाया कमेटी बनी हुई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय किया जाएगा। शेखावटी के लोगों की भावना का आदर होगा।

वीरांगनाओं की मांग बेहूदा

सीएम ने आगे कहा कि कारगिल के युद्ध के वक्त जब मैं मुख्यमंत्री था उस दौरान खुद राजस्थान के सीकर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, बाड़मेर 56 शहीदों के घर गया और उनके घरवालों को पैकेज दिया। यदि कोई वीरांगना गर्भवती थी उसके बच्चे के लिए नौकरी और शहीद के माता-पिता को भी सहायता दी। यदि सरकार उनकी मांग मान भी लेती है तो प्रदेश की सैकड़ों शहीदों की वीरांगनाएं यह मांग करेंगी। फिर सरकार क्या करेगी? सीएम ने कहा कि 4 साल ये लोग कहां थे। अभी जो मांग की जा रही है वह बेहूदा है।

लोगों को किया संबोधित

शेखावटी महोत्सव में पहुंचे सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम देखकर ऐसा लगता है कि यह लक्ष्मणगढ़ में नही बल्कि राजधानी जयपुर के किसी स्टेडियम में हो रहा है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की पहल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री रहते हुए शुरू की। जो इतिहास में याद की जाएगी। सीएम ने कहा कि शेखावाटी वो धरती है। जहां से देश कि रक्षा करने वाले सबसे ज्यादा लोग है।


Topics:

---विज्ञापन---