घटना मेमनवाड़ा इलाके के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम के साथ पुलिस यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में स्थानीय लोग और पुलिस आमने-सामने आ गए।
ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात: पोरबंदर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पोरबंदर में धारा 144 लागा दी है। पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान सड़क पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।
इससे पहले आ दिन में गुजरात के पोरबंदर में तोड़फोड़ अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को भारी विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में विरोध हिंसक हो गया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।