RJD Pratirodh March: तेजप्रताप बोले- हम डरेंगे क्यों? हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं, लड़ेंगे या फिर शहीद होंगे
पटना: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी एक्टिव हो गई है। राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पटना में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 'प्रतिरोध मार्च' निकाला। प्रतिरोध मार्च में शामिल बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम किसी से क्यों डरेंगे? हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं, या लड़ेंगे या फिर शहीद होंगे।
तेजस्वी यादव ने जनसमर्थन का किया दावा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है। जिस प्रकार से इन लोगों ने (केंद्र सरकार) संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं।
केंद्र सरकार पर बरसे तेजप्रताप यादव
उधर, जनता दल यूनाइटेड से पूर्व सीनियर नेता आरसीपी सिंह पर जमीन खरीद से संबंधित आरोपों पर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि आप लोग देख ही रहे हैं जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन लोगों ने (केंद्र सरकार) पूरी तरह भ्रष्टाचार करने का काम किया। नौजवान इधर उधर भटक रहा है, इसीलिए हम लोग मार्च निकाल रहे हैं।
प्रतिरोध मार्च में महागठबंधन के सभी नेता शामिल
प्रतिरोध मार्च में बिहार महागठबंधन के सभी सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल रहे। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के प्रतिरोध मार्च में शामिल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तेजप्रताप यादव बस के ड्राइविगं सीट पर बैठे थे जबकि तेजस्वी यादव उनके बगल में थे।
चार अगस्त को तेजस्वी ने की थी विधायकों के साथ बैठक
बता दें कि चार अगस्त को तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर प्रतिरोध मार्च की जानकारी दी थी। तेजस्वी यादव ने राजद के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखाड़, खाद की कमी सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों पर चर्चा की थी और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकालने की जानकारी दी थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.