Watch Video Money Heist Moment In Jaipur Mask Man Threw Cash In Air on Road: जयपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स कार के ऊपर चढ़ गया और नोटों की बारिश करने लगा। यह देख रुपए लूटने के लिए सड़क पर लोगों के बीच होड़ लग गई। ट्रैफिक जाम हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह घटना कथित तौर पर जयपुर के मालवीय नगर में गौरव टॉवर के पास हुई। पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया है।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रुपए हवा में उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी फिलहाल उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं। युवक ने 10-20 रुपए के नोट हवा में उड़ाए थे। वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज मनी से प्रेरित था।
Watch Video...
युवक बोला- मनोरंजन के लिए उड़ाए नोट
वायरल वीडियो में युवक ने लाल कपड़े पहन रखा है। वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'मनी हीस्ट' के पात्रों जैसी ड्रेस पहने हुए है। मनी हीस्ट एलेक्स पिना द्वारा बनाई गई एक स्पेनिश डकैती पर आधारित है। युवक ने उसी तर्ज पर कार की छत पर खड़े होकर अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क पहना था और आसपास खड़े लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए उसे नोट उड़ाए। नोटों को लूटने की कोशिश में बढ़ती भीड़ ने हर किसी को चकित कर दिया। युवक की इस हरकत से ट्रैफिक जाम लग गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने खुलासा किया कि ऐसा उसने मनोरंजन के लिए किया।