Upen Yadav: बजट में बेरोजगार युवाओं को नजरअंदाज करने से नाराज उपेन यादव ने 10 फरवरी से अन्न त्याग रखा है। इसको लेकर उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि वे 15 फरवरी से जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
युवाओं से ट्वीट कर किया आह्वान
बता दें कि उपेन यादव ने 10 फरवरी से अन्न त्याग रखा है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए बताया कि 6 दिन से मैंने अन्न त्याग रखा है, लगातार मेरे स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है इसके कारण मेरी तबीयत खराब है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी बेरोजगार युवा भी सुबह 10 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर युवा बेरोजगारों की आवाज का बुलंद करने का कार्य करें।
और पढ़िए –Rajasthan Politics: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल साध रहे एक तीर से दो निशाने, जानें…
शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए बजट में बेरोजगारों के लिए नई भर्ती की घोषणा नहीं होने से बेरोजगार लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बेरोजगार युवा राजस्थान एकीकृत बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार सुबह उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भी मुलाकात की। वरिष्ठ अनुदेशकों के मंडल आवंटन की लिस्ट और काॅउंसलिंग आदेश पर मंत्री के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण आदेश जारी नहीं हो पा रहे थे।
और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: विधायक ने 2020 के सियासी संकट पर लिखी किताब, बोले- इसमें मैं ही गवाह हूं, मैं ही गुनाहगार
खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती निकाले सरकार
उपेन यादव ने कहा कि सरकार 3 लाख से ज्यादा खाली पड़े पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेपर लीक को लेकर जो एसटीएफ बनाने की घोषणा की है वो एसओजी की निगरानी में काम करेगी। ऐसे में पेपर लीक के खिलाफ ठोस कदम उठाना होगा। तभी नकल माफिया पर अंकुश लग पाएगा।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें