Gogamedi muder Case: जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को 2 बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में अब तक पुलिस ने 2 शूटर्स को अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। गोगामेड़ी की हत्या का हरियाणा कनेक्शन सामने आया है। गोगामेड़ी हत्या से नाराज करणी सेना ने आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। हत्या के विरोध में आज उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर, जोधपुर समेत प्रदेश के अनेक जिलों में करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पहचान रोहित राठौड़ मकराना, नागौर और नितिन फौजी, महेंद्रगढ़, हरियाणा के तौर पर हुई है। शूटर नितिन फौजी महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट का निवासी है फिलहाल वह आर्मी में हैं और अलवर में पोस्टेड हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। फौजी के पड़ोसियों ने बताया कि वह पांच साल पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था और नवंबर में छुट्टियों पर घर आया हुआ था। उसकी शादी बहरोड़, अलवर में हुई है।
यह भी पढे़ंः गोगामेड़ी को मारने वाले दोनों शूटर्स अरेस्ट, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा, हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद