TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Salman Khan Death Threat: सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी देने वाला युवक जोधपुर से गिरफ्तार, मुबंई पुलिस ने की कार्रवाई

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर जिले के एक युवक को सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुबंई पुलिस ने रविवार यानि 26 मार्च को गिरफ्तार किया है। मुबंई पुलिस ने आरोपित युवक को फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेेल से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पकड़ा है। लूणी […]

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर जिले के एक युवक को सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुबंई पुलिस ने रविवार यानि 26 मार्च को गिरफ्तार किया है। मुबंई पुलिस ने आरोपित युवक को फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेेल से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पकड़ा है।

लूणी पुलिस ने की कार्रवाई

रविवार को लूणी पुलिस ने रोहिचा कलां निवासी 21 वर्षीय धाकड़राम विश्नोई को उसके घर पकड़कर मुबंई पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहां प्रारम्भिक पूछताछ के बाद मुबंई पुलिस उसे मुबंई ले गई। एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि मुबंई पुलिस की सूचना पर हमने उसे रोहिचा कलां से दस्तयाब कर मुबंई पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार किए गए धाकड़राम विश्नोई ने ईमेल के जरिए धमकी देने की बात सामने आई है। बिश्नोई ने ईमेल भेज कर लिखा कि सिद्धू मूसेवाला का जो हाल हुआ है तुम्हारा हाल भी यही होगा। मामले में जोधपुर पुलिस उसका स्थानीय रिकाॅर्ड खंगाल रही है, क्योंकि उनसे कई फोटो हथियार के साथ सोशल मीडिया पर डाले हैं।


Topics:

---विज्ञापन---