TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

नए साल में युवाओं को बड़ी सौगात, RPSC ने जारी की एग्जाम डेट, जानें कब होंगी प्रतियोगी परीक्षाएं

RPSC Exam Date Announced : राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्जाम डेट घोषित की है। आइए जानते हैं कि कब होंगी प्रतियोगी परीक्षाएं?

RPSC Exam Date Announced
RPSC Exam Date Announced : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के एग्जाम की डेट जारी कर दी है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक प्रतियोगी परीक्षाएं कब-कब होंगी? इसे लेकर आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, 31 भर्तियों के तहत कुल 162 परीक्षाएं कराई जाएंगी, जिसमें आयोग द्वारा 210 प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं का 80 दिनों में आयोजन किया जाएगा। आरपीएससी ने नए साल में युवाओं को बड़ी सौगात दी है। संघ लोक सेवा आयोग की तरह ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। आइए जानते हैं कि कब कौन से होंगी प्रतियोगी परीक्षाएं? यह भी पढ़ें : RPSC School Lecturer Answer Key 2022: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड देखें एग्जाम डेट की पूरी लिस्ट 1. असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 19 जनवरी 2025 2. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 : 2 फरवरी 2025 3. लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (स्कूल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 16 फरवरी 2025 4. आरओ ग्रेड-द्वितीय, ईओ ग्रेड-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 23 मार्च 2025 5. एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 20 अप्रैल 2025 6. पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 4 से 6 मई 2025 7. असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर, जियोलोजिस्ट (माइंस एंड जियोलोजी डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 7 मई 2025 8. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 12 से 16 मई 2025 9. असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा : 12 से 16 मई 2025 10. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 17 मई 2025 11. असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 1 जून 2025 12. असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा : 23 जून से 6 जुलाई 2025 13. लेक्चरर एंड कोच- (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 23 जून से 6 जुलाई 2025 14. टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 7 जुलाई 2025 15. बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 7 जुलाई 2025 16. जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 8 जुलाई 2025 17. असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (PWD) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 8 जुलाई 2025 18. असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 9 जुलाई 2025 19. रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 10 जुलाई 2025 20. डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 13 जुलाई 2025 21. असिस्टेंट फिशरीज डवलेपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 29 जुलाई 2025 22. ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 29 जुलाई 2025 23. वाइस प्रिंसीपल/सुपरीटेंडेंट आईटीआई प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 24. एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 17 अगस्त 2025 25. सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 7 से 12 सितंबर 2025 26. प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024: 13 सितंबर 2025 27. सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 28 सितंबर 2025 28. सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 12 अक्टूबर 2025 29. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा 2024 : 12 से 19 अक्टूबर 2025 30. सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 09 नवंबर 2025 31. असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 : 1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर एवं 22 से 24 दिसंबर 2025


Topics:

---विज्ञापन---