Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बुधवार को एक बार फिर से ओले-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 29 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर समेत अनेक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं 30 और 31 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक देखने को मिलेगा। जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 मार्च को प्रदेश में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तीव्र बारिश, अचानक तेज हवाएं तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना हैं।
31 मार्च को इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 31 मार्च को बीकानेर, जयपुर, कोटा तथा भरतपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। 1 अप्रैल को आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा शेष भागों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है।
किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने कहा कि धान मंडियों और कृषि मंडियों में खुले में रखें जिंसों और अनाज को पहले ही सुरक्षित स्थान पर रख लें, ताकि उसे भीगने से बचाया जा सके। इसके साथ ही पकी हुई फसलों को भी ढककर रखें। वहीं, बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान खंभों और पेड़ों से दूर रहें।