TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: फरवरी में पड़ रही रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी, फलौदी में 17 साल का रिकाॅर्ड टूटा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम अब पूरी तरह करवट बदल चुका है। दिन के साथ-साथ रातें भी अब गर्म होने लगी है। जयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पास रिकाॅर्ड किया गया है। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों ने अपने घरों में एसी और कूलर चलाने शुरू […]

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम अब पूरी तरह करवट बदल चुका है। दिन के साथ-साथ रातें भी अब गर्म होने लगी है। जयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पास रिकाॅर्ड किया गया है। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों ने अपने घरों में एसी और कूलर चलाने शुरू कर दिये हैं।

अगले 24 घंटे में गिरेगा तापमान

मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटों में तापमान के कम और ज्यादा होने की संभावना है। इसके बावजूद तापमान के 3-5 डिग्री उपर बने रहने की संभावना है। एक दिन पहले जालौर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास था। वहीं आज कोटा में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले फरवरी में इतना तापमान कभी रिकाॅर्ड नहीं किया गया।

बारिश की संभावना न के बराबर

जोधपुर के फलोदी में 17 साल बाद फरवरी में तापमान 37.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ तो वहीं सीकर में 34.4 डिग्री दर्ज किया गया। ये ही हालात भीलवाड़ा के हैं जहां 18 साल के बाद फरवरी में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम के जानकारों की मानें तो इस बार रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है। लेकिन परेशानी की बात ये हैं कि इस बीच बारिश की संभावना ना के बराबर है।


Topics:

---विज्ञापन---