TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

राजस्थान में भर्ती घोटाला, 900 किमी दूर दो शहरों में एक साथ पढ़ाई करके बनी सरकारी अफसर और अब जेल!

Rajasthan Recruitment Scam: राजस्थान में भर्ती घोटाला सामने आया है. फर्जी डिग्री और जुगाड़ के जरिए सहायक अग्निशमन अधिकारी सोबिया सैयद को हिरासत में लिया गया है, जिसने 900 किलोमीटर दूर दो शहरों से एक ही समय में पढ़ाई करके खुद को फायर अधिकारी बना लिया. दस्तावेजों की जांच की गई तो जांच एजेंसी हैरत में रह गई.

Rajasthan Recruitment Scam: सरकारी नौकरियों में फर्जी डिग्री और जुगाड़ के जरिए अफसर बनने वालों पर अब शिकंजा कस रहा है. इसी मुहिम के तहत राजस्थान एसओजी ने एक चौंकाने वाली गिरफ्तारी की है. एक ऐसी महिला अधिकारी को हिरासत में लिया गया है, जिसने 900 किलोमीटर दूर दो शहरों से एक ही समय में पढ़ाई करके खुद को फायर अधिकारी बना लिया. बाकायदा इन फर्जी दस्तावेजों की सहायता से उसने डिग्री भी हासिल कर ली और सरकारी नौकरी में भी लग गई. गिरफ्तार अभियुक्ता सोबिया सैयद जयपुर के मालवीय नगर ज़ोन में सहायक अग्निशमन अधिकारी के पद पर तैनात थी. उसने फर्जी डिग्री और डिप्लोमा के दम पर नौकरी हासिल की और सालों तक जिम्मेदारी का पद संभालती रही. इस दौरान वह जमकर रॉब झाड़ते भी नजर आती थी.

कैसे फूटा फर्जीवाड़े का गुब्बारा?

एसओजी प्रमुख विशाल बंसल ने बताया कि लिखित परीक्षा में औसत नंबर पाने वाली अभियुक्ता को जब शारीरिक दक्षता और प्रायोगिक परीक्षा में आश्चर्यजनक रूप से अत्यधिक अंक मिले, तभी शक की सुई घूमी. इसके बाद वीडियो फुटेज खंगाले गए, दस्तावेज़ परत दर परत देखे गए और सामने आया भर्ती इतिहास का सबसे अजीबोगरीब सच. एक साल में तीन डिग्री और 900 किमी की दूरी से अलग अलग संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने की डिग्री की! जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला ने कोटा की राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी.टेक और नागपुर के इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग से नियमित डिप्लोमा किया. इसके साथ ही झुंझुनूं की सिंघानिया यूनिवर्सिटी से सब फायर ऑफिसर डिप्लोमा का कोर्स भी कर लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राजस्थान के विधायक तीन-आरोप संगीन, विधानसभा की राजनीति क्या जीरो टॉलरेंस के इम्तिहान में पास होगी?

---विज्ञापन---

ये सब एक ही शैक्षणिक सत्र में.

जब उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो जांच एजेंसी अभी इस बात को लेकर हैरत में रह गई की सोबिया ने नागपुर से झुंझुनूं की दूरी लगभग 900 किलोमीटर है. यानी सुबह नागपुर क्लास, शाम को झुंझुनूं लैब और रात को कोटा प्रैक्टिकल पूरी कर लिया? जो की शारीरिक रूप से तो असंभव था और अब कानूनी रूप से भी वह लपेटे में आ गई. आरोपी सोबिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120B में केस दर्ज किया गया है. अदालत में अब जवाब देना आसान नहीं होगा. एसओजी ने साफ किया है कि भर्ती परीक्षा-2021 में यह अकेला मामला नहीं है. कई और उम्मीदवार रडार पर हैं, और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

सवाल जो अब उठ रहे हैं…

सोफिया के दस्तावेजों की जांच के बाद अब कई सवाल भी उठने लगे हैं. मसलन वह सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया की स्क्रीनिंग कैसे पास हो गई? इस काम में किसने उसका साथ दिया? और सबसे अहम सवाल कि क्या सिस्टम में लोग शामिल थे? फिलहाल तो एसओजी की कार्रवाई ने एक बात साफ कर दी है कि डिग्री भले ही दूर से खरीदी जा सकती है पर कानून से दूर भागना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में रात को बड़ा हादसा, बूंदी में सिलोर पुल पर ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की मौत


Topics:

---विज्ञापन---