TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 91 IPS का हुआ ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने पुलिस महकमे में 91 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसी तरह 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

राजस्थान में आईपीएस, आईएएस और आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 91 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। बताया जा रहा है कि बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर ये ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई सरकार की प्रशासनिक जवाबदेही और जमीनी स्तर पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की नीति के तहत की गई है। कई स्थानों पर पेंडिंग पदस्थापन या लंबे समय से जमे अफसरों को हटाकर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर रेंज के आईजी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा 30 जिलो के एसपी भी बदले गए हैं। आईपीएस रविदत्त गौड़ कोटा रेंज आईजी को पुलिस मुख्यालय में आईजी के पद पर नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा विकास कुमार जोधपुर रेंज आईजी को एटीएम आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह राजेश मीणा को उदयपुर से जोधपुर रेंज आईजी बनाकर भेजा गया है। वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नर रहे राजेंद्र सिंह को अब अजमेर रेंज का आईजी बनाया गया है। ये भी पढ़ें: BJP के नेता, 2 बार के विधायक… कौन हैं कैलाश चंद्र मीणा? जिन्होंने DSP के छुए पैर, CI पर लगाए गंभीर आरोप

12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर

इसके अलावा राजस्थान में 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। इससे पहले जून के माह में महीने 62 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। अब एक बार फिर शासन ने अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। शासन से जारी लिस्ट के मुताबिक, आईएएस मनोज कुमार मीणा को उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग, नाचना (जैसलमेर) पर तैनात किया है। इसी तरह जगत राजेश्वर को जिला रसद अधिकारी (प्रथम), जयपुर बनाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---