TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

पीएम मोदी आज राजस्थान को देंगे बड़ी सौगात, जोधपुर-जैसलमेर समेत इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

Rajasthan News: पीएम नरेंद्र मोदी आज देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। यह रिडवलपमेंट अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। इस योजना के तहत देशभर के कुल 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है। इस दौरान पीएम मोदी वीसी के जरिए लोगों को संबोधित भी करेंगे। इनमें राजस्थान […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -फाइल फोटो
Rajasthan News: पीएम नरेंद्र मोदी आज देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। यह रिडवलपमेंट अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। इस योजना के तहत देशभर के कुल 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है। इस दौरान पीएम मोदी वीसी के जरिए लोगों को संबोधित भी करेंगे। इनमें राजस्थान के भी 55 स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान इन स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी जिन रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे इसकी कुल लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपए से अधिक होगी। शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ ही इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। ये 508 स्टेशन 27 राज्यों में फैले हुए हैं। जिसमें सबसे अधिक संख्या उत्तरप्रदेश और राजस्थान में है। इन राज्यों के 55 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, बंगाल में 37 और मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन शामिल हैं। बता दें कि रेलवे इन स्टेशनों का निर्माण स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला को ध्यान में रखकर कर रहा है। रेलवे देशभर में लोगों का सबसे पंसदीदा साधन है। ऐसे में स्टेशनों पर सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---