TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा 279 किलो डोडा पोस्त, तस्कर गिरफ्तार

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे अवैध डोडा पोस्त से भरी क्रूजर गाड़ी पाली रोड की तरफ जा रही थी, साथ में गाड़ी के आगे बाइक सवार एस्काेर्ट कर रहा था। पुलिस ने बाइक व गाड़ी का पीछा किया, तस्कर गाड़ी छोड़कर झाड़ियों में भाग गए। वहीं बाइक सवार को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 4, 2023 16:10
Share :

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे अवैध डोडा पोस्त से भरी क्रूजर गाड़ी पाली रोड की तरफ जा रही थी, साथ में गाड़ी के आगे बाइक सवार एस्काेर्ट कर रहा था। पुलिस ने बाइक व गाड़ी का पीछा किया, तस्कर गाड़ी छोड़कर झाड़ियों में भाग गए। वहीं बाइक सवार को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

पुलिस ने गाड़ी से 16 कट्टे में भरा 279 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर केसाराम जाट पुत्र चेनाराम (23) है। बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी नितेश आर्य व सीओ श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत एसएचओ समदड़ी शारदा विश्नोई मय जाब्ता द्वारा देर रात गांव करमावास सिवाना रोड पर नाकाबंदी की गई थी।

और पढ़िए – Rajasthan News: टोंक पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध की रिकॉर्ड कार्रवाई, 1074 अपराधियों को किया गिरफ्तार

फोर्स गाड़ी का चालक हुआ फरार

नाकाबंदी के दौरान पाली रोड की तरफ से आ रही फोर्स क्रूजर गाड़ी और उसे एस्कोर्ट कर रही बाइक का चालक नाकाबंदी तोड़ तेज गति से सिवाना की ओर भागने लगे। पीछा करने पर दोनों गाड़ियों के चालक गाड़ी को रोड पर छोड़कर भागने लगे। बाइक सवार को टीम ने पकड़ लिया, क्रूजर गाड़ी का चालक अंधेरे में ओझल हो गया।

गाड़ी की तलाशी में 16 कट्टों से 279 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी केसाराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 04, 2023 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version