TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Rajasthan News: सीपी जोशी 27 को संभालेंगे प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान, ताजपोशी के दौरान मौजूद रहेंगे ये दिग्गज

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी सोमवार यानि 27 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए वे सोमवार सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना होंगे। रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। सीपी जोशी का जयपुर पहुंचने के दौरान शाहजहांपुर बाॅर्डर, नीमराणा, बहरोड़, […]

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी सोमवार यानि 27 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए वे सोमवार सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना होंगे। रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। सीपी जोशी का जयपुर पहुंचने के दौरान शाहजहांपुर बाॅर्डर, नीमराणा, बहरोड़, कोटपूतली, विराट नगर, पावटा, शाहपुरा, चंदवाजी समेत कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सीपी जोशी सुबह 11.30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। पदभार ग्रहण करने के दौरान उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

कटारिया की कमी को दूर करेंगे जोशी

बता दें कि सीपी जोशी से पहले हरिशंकर भाभड़ा, भंवरलाल शर्मा, ललित किशोर चतुर्वेदी, महेश चंद्र, रघुवीर सिंह कौशल और अरुण चतुर्वेदी ब्राह्मण प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। भाजपा हाईकमान ने सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर कटारिया की कमी को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की है। मेवाड़ में ब्राह्मण और वैश्य बीजेपी का बड़ा वोट बैंक है। चुनाव से ऐन पहले जोशी को ये जिम्मेदारी देकर बीजेपी मेवाड़ प्रांत में खुद को मजबूत बनाने का प्रयास किया है। प्रदेश में ब्राह्मण बीजेपी का बड़ा कोर वोटर रहा है। इस बड़े वर्ग को साधने के हिसाब से इस नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है।

एक नजर में सीपी जोशी

चंद्र प्रकाश जोशी चित्तौड़गढ़ से दो बार लोकसभा पहुंचे हैं। वह पहले 2014 में फिर 2019 में इस सीट से चुनाव जीते। 2014 के आम चुनाव में उन्होंने कांग्रेसी की सीनियर नेता गिरिजा व्यास को हराया था। जोशी भाजपा के यूथ विंग, भाजयुमो के प्रदेश प्रेसिडेंट रहे हैं। वह बीजेपी राजस्थान के 15वें अध्यक्ष और 7वें ब्राह्मण अध्यक्ष बने।


Topics:

---विज्ञापन---