TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

KBC-15: राजस्थान की ‘हॉकी’ वाली सरपंच हॉट सीट पर बैठेगी; लड़कियों की टीम बनाई, अपनी सैलरी से कोच रखा

राजस्थान की हॉकी वाली सरपंच कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएगी। हरियाणा के नारनौल की बेटी और झुंझुनू जिले की तहसील बुहाना के ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव को सोमवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगी। नीरू को शो में बतौर स्पेशल गेस्ट बुलाया गया है। यह भी पढ़ें: […]

Rajasthan Hockey Wali Sarpanch Neeru Yadav
राजस्थान की हॉकी वाली सरपंच कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएगी। हरियाणा के नारनौल की बेटी और झुंझुनू जिले की तहसील बुहाना के ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव को सोमवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगी। नीरू को शो में बतौर स्पेशल गेस्ट बुलाया गया है। यह भी पढ़ें: आखिर क्यों जया बच्चन हमेशा गुस्से में रहती हैं, पति अमिताभ बच्चन ने KBC में किया खुलासा, देखिए VIDEO

नीरू क्यों कहलाती हॉकी वाली सरपंच

नीरू यादव नारी शक्ति मिसाल हैं। उन्होंने गांव की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी एक हॉकी टीम बनाई है। उन्होंने अपनी सैलरी से बच्चियों को हॉकी के गुर सिखाने के लिए एक कोच भी रखा। नीरू लड़कियों के ट्रेनिंग का ध्यान भी रखती है। खुद सुबह उन्हें उठाकर ग्राउंड में लेकर जाती हैं। यह भी पढ़ें: VIDEO: जिनके फ्रिज में कम सामान होता, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी रहती, जानिए

नारनौल के विभिन्न स्कूलों-कॉलेज से पढ़ीं

हरियाणा के नारनौल शहर में पली बढ़ी नीरू यादव मूलरूप से गांव छापड़ा सलीमपुर की रहने वाली हैं। नीरू BSC-MSC, B.Ed-M.Ed और PHD कर चुकी हैं। नीरू के भाई नीतेश यादव CBI में वर्किंग हैं। वह नारनौल के सरस्वती स्कूल की छात्रा रहीं। उन्होंने गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की। यह भी पढ़ें: बेटे-बहन संग अक्षय कुमार ने बर्थडे पर महाकाल के दर्शन किए, शिखर धवन भी आए, देखिए वायरल VIDEO

2020 में सरपंच बनी थीं नीरू यादव

नीरू यादव शादी के बाद 2020 में सरपंच चुनी गई थीं। सरपंच बनने के बाद उन्होंने गांव में शिक्षा, चिकित्सा और खेल के क्षेत्र में बेहतरीन काम किए। नीरू द्वारा तैयार हॉकी टीम राजस्थान में कई जगहों पर खेल चुकी है। राजस्थान सरकार द्वारा नीरू को शिक्षा अवॉर्ड भी दिया गया था। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नीरू महिला मित्र सच्ची सहेली के नाम से एक FPO भी चलाती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.