TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Rajasthan Hindi News: जोधपुर पहुंचे बेनीवाल, बोले- राज्य का बजट अच्छा, योजनाओं के क्रियान्वयन पर जताया संदेह

Rajasthan Hindi News: आरएलपी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम का बजट ही लीक हो गया, 8 मिनट तक पुराना ही बजट पढ़ते रहे। हालांकि उन्होंने बजट के क्रियान्वयन को लेकर संदेह जताया। बेनीवाल ने राज्य सरकार […]

Rajasthan Hindi News: आरएलपी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम का बजट ही लीक हो गया, 8 मिनट तक पुराना ही बजट पढ़ते रहे। हालांकि उन्होंने बजट के क्रियान्वयन को लेकर संदेह जताया। बेनीवाल ने राज्य सरकार के बजट में सरकारी योजनाओं की तारीफ की, लेकिन उनके लागू होने पर संदेह जताया। उन्होंने कहा कि सीएम करीब 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में अधिकारी कैसे हैं। और पढ़िए –Uttrakhand News: प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी, उम्रकैद की सजा समेत किए गए हैं ये प्रावधान

केंद्र के बजट को दिए 10 में से 2 नंबर

वहीं केंद्र के बजट पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि बजट से लोगों को जैसी उम्मीद थी वैसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए केंद्र के बजट को वह 10 में से केवल 2 नंबर देते हैं। उन्हांेने कहा कि राज्य से 5 मंत्री केंद्र में है उसके बावजूद एक रेल लाइन नहीं दिला पाए। और पढ़िए –Mumbai का अनोखा मामला: दांतों की ‘चमक’ बनी मुसीबत, हत्थे चढ़ा 16 साल से फरार ‘नटवरलाल’

भाजपा बिन दूल्हे की बारात

बीजेपी पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि भाजपा बिन दूल्हे की बारात है। यहां हर कोई भाजपा में सीएम बनने के सपने देख रहा है। उन्हांेने अग्निपथ योजना पर बात करते हुए कहा कि हम दिल्ली में 1 लाख लोगों के साथ प्रदर्शन करेंगे। केंद्र को यह योजना वापस लेनी पड़ेगी। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---