TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023: बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बोले- ‘पार्टी से जुड़ना गौरव की बात’

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने मंगलवार रात को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात में की। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी उनके साथ रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के परिवार […]

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने मंगलवार रात को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात में की। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी उनके साथ रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के परिवार के सदस्य विजेंद्र सिंह शेखावत ने जेपी नड्डा से मुलाकात की।

इन नेताओं ने की मुलाकात

सुभाष महरिया और विजेंद्र सिंह शेखावत ने 12 जुन को जयपुर में विधिवत रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। इनके साथ पूर्व आईपीएस रिटायर्ड गोपाल मीणा, रामदेव सिंह, रिटायर्ड आईएएस पृथ्वीराज मीणा भी बीजेपी में शामिल हुए थे। इन्होंने भी मंगलवार को जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही राजस्थान में विकास संभव है।

कांग्रेस की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इन सभी लोगों के बीजेपी में शामिल होने से राजस्थान में भाजपा की ताकत और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त है और आने वाले विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

पूरे देश में चल रही विकास यात्रा

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पूरे देश में विकास यात्रा चल रही है, उसमें राजस्थान की जनता भी शामिल होना चाहती है। वहीं मुलाकात करने आए नेताओं ने कहा कि भाजपा जनता के लिए काम करने वाली पार्टी है, उससे जुड़ना गौरव की बात है। हम सब पार्टी को विजयी बनाने के लिए प्रयास करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---