TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Rajasthan: कांग्रेस नेता महादेव खंडेला बोले- लोग तो रोज मरते हैं, कोई नदी…,बीजेपी बोली- संवेदना को डूबो कर मार दिया

Mahadev Singh Khandela Viral Video: राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने सोमवार को सीकर में छात्र के डूबने से हुई मौत पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग रोज मरते हैं कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में डूबकर। खंडेला भीलवाड़ा में कृषक संवाद मीटिंग के बाद मीडिया से […]

Mahadev Singh Khandela Viral Video: राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने सोमवार को सीकर में छात्र के डूबने से हुई मौत पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग रोज मरते हैं कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में डूबकर। खंडेला भीलवाड़ा में कृषक संवाद मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। बता दें कि रविवार को सीकर में नवलगढ़ रोड़ पर एक गड्ढ़े में गिरने से कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो गई। इसके बाद कार्रवाई करते हुए नगर परिषद् के अधिशाषी अभियंता को निलंबित कर दिया गया था। इसी को लेकर भीलवाड़ा कृषक बैठक में आए राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि लोग रोज मरते हैं कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में डूबकर। पीसीसी चीफ डोटासरा और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के बीच हुई नोकझोंक को लेकर उन्होंने कहा कि विवाद जैसी कोई बात नहीं है। दोनों सीकर में समस्या के समाधान का रास्ता अलग अलग बता रहे थे। बस समाधान का टाइम अलग था उस बैठक में मैं भी मौजूद था।

केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

खंडेला के इस बयान पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। सोमवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि महादेव सिंह खंडेला ने अपनी संवेदना को अव्यवस्था के दलदल में डूबा कर मार दिया है। क्या इन्होंने सोचा कि अगर जान गंवाने वाले उस बच्चे के मां-बाप की की जगह ये खुद होते तो तब भी क्या यही प्रतिक्रिया देते?


Topics:

---विज्ञापन---