राजस्थान सरकार ने राज्य को उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कैबिनेट में दो अहम नीतियों को मंजूरी दी है. कैबिनेट मंत्री राजवर्द्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य में राजस्थान एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी लागू की जा रही है, जिससे युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान के पास पहले से ही डीआरडीओ लैब, महाजन की देश की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज, पर्याप्त भूमि, मजबूत लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी जैसी बड़ी ताकतें मौजूद हैं.
इस पॉलिसी के तहत एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एवियोनिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, कोडिंग और डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में आईटीआई और इंजीनियरिंग छात्रों को सीधा रोजगार मिलेगा. प्रशिक्षण लागत का 50 प्रतिशत रीइंबर्समेंट सरकार देगी. साथ ही डिफेंस और स्पेस स्टार्टअप्स को कैपिटल सब्सिडी, निवेश आधारित सहायता और टर्नओवर लिंक्ड इंसेंटिव दिए जाएंगे.
---विज्ञापन---
इसके साथ ही सेमीकंडक्टर पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई है. राठौड़ ने कहा कि सेमीकंडक्टर आज मोबाइल, वाहन, टीवी और टेलीकॉम सहित हर क्षेत्र की जरूरत हैं. इस नीति से चिप डिजाइनिंग, टेस्टिंग, पैकेजिंग, क्लीन रूम ऑपरेशन और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. एमएसएमई को सप्लाई चेन में जोड़कर राजस्थान को 21वीं सदी की एक मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा.
---विज्ञापन---