TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 7,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

PM Narendra Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा कर दोनों राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अंतर्गत पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ को लगभग 7,000 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर में मध्य प्रदेश […]

PM Narendra Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा कर दोनों राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अंतर्गत पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ को लगभग 7,000 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जाएंगे।

गैस पाइपलाइन का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी पहले राजस्थान जाएंगे। राजस्थान में पीएम गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का लोकार्पण करेंगे, इसके साथ ही पीएम मोदी आबू रोड में एचपीसीएल के एलपीजी प्लांट को भी समर्पित करेंगे। यह प्लांट प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडरों की बोतल और वितरण करेगा। पीएम मोदी 1480 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर 4-लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का करेंगे लोकार्पण

अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। नाथद्वारा संत वल्लभाचार्य द्वारा प्रचारित पुष्टिमार्ग के लाखों अनुयायियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नाथद्वारा में एक आधुनिक 'पर्यटक व्याख्या एवं सांस्कृतिक केंद्र' विकसित किया गया है, इसके अलावा, प्रधानमंत्री भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा का स्थायी परिसर राष्ट्र को समर्पित करने के साथ अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जाएंगे। यह भी पढ़ें-8 बड़े चेहरे…जिन पर राजस्थान चुनाव में भाजपा की जीत का दारोमदार, CM की रेस में भी आगे

पीएमएवाई-शहरी के तहत निर्मित घरों का करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी देश भर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की एक और पहल में, प्रधान मंत्री दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। वह 1880 करोड़ रुपए से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ पीएम 140 करोड़ रुपए की लागत से पीएमएवाई-शहरी के तहत निर्मित घरों का भी लोकार्पण करेंगे।

जल जीवन मिशन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

सरकार का एक प्रमुख फोकस क्षेत्र सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपए से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा। पीएम मोदी उज्जैन में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट और ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र सहित विभिन्न परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। बता दें कि साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।


Topics: