Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 27 मासूम लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए। जिन लोगों की जान गई उनमें से एक थे जयपुर के मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले नीरज उधवाणी। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ बुधवार को किया गया, लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। वहीं सीएम भजनलाल का भी गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। नीरज की मौत से जयपुर की फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में मातम पसरा हुआ था।
अंतिम यात्रा में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजे
पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार बने जयपुर के लाल नीरज उधवाणी का अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ झालाना स्थित श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जयपुर की सड़कों पर नीरज की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें 'आतंकवाद मुर्दाबाद' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे गूंजे।
यह भी पढ़ें: डेढ़ घंटे तक जिंदा था मेरा भाई… वो बच सकता था, विनय नरवाल की बहन की चीख ने रुला दिया देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने दी सांत्वना
नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नीरज के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उनके परिवार से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीरज की मां ज्योति से मुलाकात की, उनके आंसू पोंछे और उन्हें ढांढस बंधाया।
खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा
सीएम भजनलाल शर्मा ने नीरज के परिवार वालों से मुलाकात की और उनकी मां को ढांढस बंधवाते हुए कहा कि सरकार नीरज के हत्यारों को बख्शेगी नहीं। उन्होंने आगे कहा- "पर्यटकों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं, लेकिन आने वाले समय में और सख्त कदम उठाए जाएंगे। आतंक को जड़ से खत्म करना हमारी प्राथमिकता है।" वहीं राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि शहीद नीरज के परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी। साथ ही, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
यह भी पढ़ें: भारत के सख्त फैसलों पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, इशाक डार बोले-हर कदम का देंगे जवाब