TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Jodhpur News: पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने जयपुर हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः राजस्थान के जोधपुर में बढ़ती गर्मी के साथ पानी की किल्लत को लेकर आए दिन लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी क्रम में जोधपुर से जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बनाड़ खोखरिया क्षेत्र की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर हाईवे जाम कर दिया। महिलाओं का […]

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः राजस्थान के जोधपुर में बढ़ती गर्मी के साथ पानी की किल्लत को लेकर आए दिन लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी क्रम में जोधपुर से जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बनाड़ खोखरिया क्षेत्र की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर हाईवे जाम कर दिया। महिलाओं का कहना है कि पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के कार्मिकों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस है।

ढोल बजाकर किया विरोध

इधर भीषण गर्मी में लगातार पानी की समस्या से जीवन प्रभावित हो रहा है । इसी को ध्यान में रख अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए इलाके के लोगों ने आज एकजुट होकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। वहीं महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई और साथ ही ढोल बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। [videopress UVXCwDlP]

पुलिस और महिलाओं में हुई तीखी नोकझोंक

इसके बाद पुलिस ओर महिलाओं में तीखी नोकझाेंक हो गई। इसके बाद पुलिस ने महिलाओं पर हल्का बल प्रयोग कर महिलाओं को वहां से खदेड़ दिया। जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जिसको थाने ले जाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---