TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Jodhpur News: बेटे का अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुआ एडमिशन तो फूट-फूट कर रोया पिता, सीएम ने शेयर किया वीडियो

Jodhpur News: जोधपुर में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मोहम्मद मुस्तकीम के आंसू उस समय निकल आए, जब उसके पुत्र माहिर का लाॅटरी से 9वीं कक्षा में एडमिशन हो गया। मुस्तकीम फैक्ट्रियों में मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर चलाते हैं। लाॅटरी में अपने बेटे का नाम आने पर उन्होंने कहा कि ‘मैंने कभी […]

Jodhpur News: जोधपुर में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मोहम्मद मुस्तकीम के आंसू उस समय निकल आए, जब उसके पुत्र माहिर का लाॅटरी से 9वीं कक्षा में एडमिशन हो गया। मुस्तकीम फैक्ट्रियों में मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर चलाते हैं। लाॅटरी में अपने बेटे का नाम आने पर उन्होंने कहा कि 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरा बेटा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ेगा। आज मेरी तमन्ना पूरी हुई है'। मामला 12 मई का है।

12 मई को निकाली थी लाॅटरी

बता दें कि इन दिनों प्रदेश की राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लाॅटरी द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में 12 मई को जोधपुर में जालोरी गेट स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी लाॅटरी निकाली गई थी। जिसमें मुस्तकीम के बेटे माहिर का 9वीं कक्षा में एडमिशन हो गया। जैसे ही माहिर के नाम की पर्ची निकली पिता मुस्तकीम जोर-जोर से रोने लगे। इस दौरान वहां मौजूद स्कूल प्रशासन और अन्य लोग भी भावुक हो गए।

सीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

उधर सीएम गहलोत ने भी इस भावुक कर देने वाले वाक्ये को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि एक मजदूर पिता के खुशी के आंसूओं से भीगी आंखों में उनके उन्नत और सुरक्षित भविष्य के सपने को पूरा होते देखा जा सकता है। जोधपुर में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की एडमिशन लाॅटरी चयन प्रक्रिया के ये क्षण साबित करते हैं कि ईमानदारी, पारदर्शिता और नेक नीयत से हर जरूरतमंद तक खुशी पहुंचाई जा सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---