कश्मीर फिर खून से लाल हो गया है। एक और परिवार उजड़ गया, एक और मां की गोद सूनी हो गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उद्दवाणी नाम के एक टूरिस्ट की जान चली गई। दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करने वाले नीरज उद्दवाणी 34 साल के थे। दो साल पहले ही पुष्कर में उनकी आयुषी के साथ धूमधाम से शादी हुई थी। इस बार पत्नी आयुषी के साथ वे यहां घूमने आए थे, लेकिन वापस लौटे सिर्फ उनकी यादें। नीरज और उनकी पत्नी 21 अप्रैल को कश्मीर पहुंचे थे। इससे पहले वे शिमला गए। फिर चंडीगढ़ और वहीं से पहलगाम पहुंचे। 22 अप्रैल की सुबह खबर आई कि नीरज को आतंकियों ने गोली मार दी। वहीं, इस खबर से नीरज की मां ज्योति का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि 21 तारीख को ही मैंने अपने बेटे और बहू से बात की थी। वह कश्मीर में घूमने के बाद वापस चंडीगढ़ आने के दौरान उनसे मिलने की भी बात कह रहे थे।
दुबई में नौकरी करता था नीरज
दुबई में नीरज जॉब करता था। इस बार किसी की शादी के कार्यक्रम को अटेंड करने आया था। फिर अपनी पत्नी के साथ कश्मीर गया था। 21 को ही वह वहां गया था और हमारी बहू ने हमें इसके बारे में 22 को वहां से बताया। नीरज की पत्नी आयुषी पहलगाम में ही हैं, जिन्होंने इस पूरी घटना के बारे में जयपुर में मौजूद परिजनों को बताया। जिसके बाद से ही जयपुर में मौजूद सभी लोग गहरे सदमे में हैं।
नीरज की मां ने की सरकार से अपील
मृतक के चाचा ने बताया कि वह सभी अपने बहू और बेटे का इंतजार कर रहे थे। उनका कहना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी दुबई में कर रहा था। नियमित रूप से अपने परिवार से मिलने भी यहां आता था। नीरज की मां के मुताबिक, अब सिर्फ एक सवाल सरकार से कर रही हैं, क्या उसके बेटे की मौत का कोई जवाबदेह है? सरकार से अपील भी कर रही है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नीरज के परिवार वाले सरकार से आतंकी घटनाओं पर शक्ति दिखाकर मृतक परिजनों के साथ इंसाफ करें।
ये भी पढ़ें-राजस्थान: BJP नेता ने 55 रुपये का टोल देने से किया इनकार, अड़ा रहा टोलकर्मी, मामला VIDEO में कैद