जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को अपने क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान एक सपेरे ने करतब दिखाते समय दो बार मंत्री के गले में सांप डालने की कोशिश की। इसके बाद मंत्री असहज हो गए और अपनी जगह से खड़े हो गए।
बता दें कि मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के फलसुंड कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में परफाॅर्म करते समय सपेरे ने उनके गले में सांप डालने की कोशिश की। मंत्री ने सपेरे को रोकने की कोशिश की। लेकिन सपेरा नहीं माना तो वे कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे को वहां से हटाया।
[videopress ZVSdyrag]
सपेरा हुआ भावुक
कार्यक्रम के दौरान हुए इस घटनाक्रम से एक बार मंत्री नाराज हो गए। इसके बाद सपेरे ने अपनी हरकत के लिए मंत्री से माफी भी मांगी। उसने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा उसने हंसी मजाक में किया था। उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था। इस पर मंत्री ने उसे माफ कर दिया इस दौरान सपेरा भी भावुक हो गया।