TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Jaipur News: क्राइम मीटिंग के बाद सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, 20 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

Jaipur News: सीएम गहलोत की क्राइम मीटिंग के बाद सरकार ने देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए 20 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन 20 में से 15 अधिकारियों को नए जिलों में ओएसडी लगाया गया है। ये सभी ओएसडी बतौर एसपी इन जिलों में काम करेंगे। बता दें कि इससे पहले इन जिलों में 15 […]

Jaipur News: सीएम गहलोत की क्राइम मीटिंग के बाद सरकार ने देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए 20 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन 20 में से 15 अधिकारियों को नए जिलों में ओएसडी लगाया गया है। ये सभी ओएसडी बतौर एसपी इन जिलों में काम करेंगे। बता दें कि इससे पहले इन जिलों में 15 आईएएस को ओएसडी के तौर पर लगाया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो क्राइम मीटिंग में कुछ अधिकारियों की परफाॅर्मेंस ने सीएम नाखुश थे। इसलिए क्राइम मीटिंग के बाद सीएम ने डीजीपी से अलग से चर्चा की। इसके बाद 5 वरिष्ठ अधिकारियों को तबादला कर दिया गया। जिनमें वीके सिंह, हवा सिंह घूमरिया, रुपिंदर सिंघ, राहुल प्रकाश, डाॅ रामेश्वर सिंह हैं।

इन वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला

विजय कुमार सिंह ADG साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा, रुपिंदर सिंह भरतपुर रेंज, राहुल प्रकाश अति.पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय, रामेश्वर सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस,सतर्कता पुलिस मुख्यालय लगाया है।

ये 15 आईपीएस लगाए गए विशेषाधिकारी

जारी आदेश के अनुसार अनिल कुमार विशेषाधिकारी (पुलिस),नीमकाथाना, शैलेंद्र सिंह इंदौरिया विशेषाधिकारी (पुलिस),सांचौर, सुशील कुमार विशेषाधिकारी (पुलिस),गंगापुर सिटी, बृजेश ज्योति उपाध्याय विशेषाधिकारी (पुलिस),डीग, रंजीता शर्मा विशेषाधिकारी (पुलिस),कोटपूतली-बहरोड़, हरि शंकर विशेषाधिकारी (पुलिस),बालोतरा और प्रवीण नायक नूनावत विशेषाधिकारी (पुलिस),डीडवाना-कुचामन लगाया है। राजेंद्र कुमार विशेषाधिकारी (पुलिस), दूदू, राजकुमार गुप्ता विशेषाधिकारी (पुलिस), केकड़ी, अरशद अली विशेषाधिकारी (पुलिस),सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव विशेषाधिकारी (पुलिस), शाहपुरा, पूजा अवाना विशेषाधिकारी (पुलिस),अनूपगढ़, विनीत कुमार बंसल विशेषाधिकारी (पुलिस),फलौदी,सुरेंद्र सिंह विशेषाधिकारी (पुलिस),खैरथल, नरेंद्र सिंह विशेषाधिकारी (पुलिस),ब्यावर लगाए गए है।


Topics:

---विज्ञापन---