TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Jaipur News: गांधी नगर थाने के बाहर दूसरे दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए ये आरोप

Jaipur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की ओर से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गांधीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर पुलिस की सद्बुद्धि की कामना की। एबीवीपी कार्यकताओं ने कहा कि अब तक बेकसूर कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। झूठी धाराएं लगा रही पुलिस […]

Jaipur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की ओर से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गांधीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर पुलिस की सद्बुद्धि की कामना की। एबीवीपी कार्यकताओं ने कहा कि अब तक बेकसूर कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश नहीं किया गया है।

झूठी धाराएं लगा रही पुलिस

सीएम अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस बेकसूर कार्यकर्ताओं को फंसाने के लिए झूठी धाराएं लगा रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा गया तो शुक्रवार से पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

करेंगे उग्र आंदोलन

बता दें कि कार्यकर्ताओं ने वीरांगनाओं पर हो रहे अत्याचार, पेपर लीक समेत विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को काले झंडे दिखाए थे। राष्ट्रीय मंत्री ने बताया कि कल ही हमने शांतिप्रिय तरीके से प्रदर्शन किया था। लेकिन बावजूद इसके पुलिस हमारी वाजिब मांगों को नहीं मान रही। लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को जेल में डाला जा रहा है। उनके खिलाफ झूठी धाराएं लगाई गई। उन्होंने आगे कहा कि सरकार पेपर लीक के आरोपियों पर एक्शन लेने की बजाय युवाओं को जेल में डाल रही है। जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। ऐसे में अगर युवाओं को नहीं छोड़ा गया तो हम 21 मार्च को उग्र आंदोलन करेंगे।

सीएम की गाड़ी के सामने आ गए थे कार्यकर्ता

बता दें कि मंगलवार को लाॅ काॅलेज का उद्घाटन करने आए सीएम को प्रदर्शनकारी स्टूडेंट ने काले झंडे दिखाए थे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सीएम की गाड़ी के सामने जमकर नारेबाजी की। अचानक हुए घटनाक्रम से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया। पुलिस ने एबीवीपी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भारत भूषण यादव, सचिव रोहित मीणा, देव पलसानिया, गुलजार मीणा, मनु दाधीच को गिरफ्तार किया।


Topics:

---विज्ञापन---