TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

नागौर में बजरी माफिया के खिलाफ हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार, कहा- ‘मंत्रियों को जयपुर में बंधक बना लेंगे’

Nagaur: नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नागौर के रिया बड़ी में बजरी माफिया  के खिलाफ रैली निकाली। रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि लाखों की मंथली हर माह अफसरों के पास जाती है। रिया बड़ी थाने की मंथली ही एक करोड़ रुपए से अधिक है। माफिया के खिलाफ […]

Nagaur: नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नागौर के रिया बड़ी में बजरी माफिया  के खिलाफ रैली निकाली। रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि लाखों की मंथली हर माह अफसरों के पास जाती है। रिया बड़ी थाने की मंथली ही एक करोड़ रुपए से अधिक है। माफिया के खिलाफ सरकार निर्णय ले, नहीं तो कानून व्यवस्था बिगड़ने की जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। मंत्रियों और सीएम को हम जयपुर में ही बंधक बना देंगे। बेनीवाल ने कलेक्टर-एसपी समेत नेता-अफसरों से मिली भगत का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा कि लाखों की मंथली हर माह अफसरों के पास जाती है। माफियाओं ने खेताें में 5 लाख टन से अधिक बजरी एकत्र रखी है, यह किसानाें के खेत हैं, इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। लूणी समेत आसपास की नदियाें में 20 मीटर से ज्यादा खुदाई कर दी गई है। एक ही व्यक्ति के नाम 82 से ज्यादा ठेके हैं। रैली से पहले बेनीवाल समर्थकों ने बुलडोजर के पंजे पर चढ़कर फूल बरसाए।


Topics:

---विज्ञापन---