दरअसल, यहां कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा चल रही है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में सीएम ने अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को 1050 रुपये का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।
बजट में किट बांटने की योजना शामिल
सीएम ने ट्वीट कर भी इसका जानकारी देते हुए कहा, कम कीमत में यह सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से राज्य में मिलेगा। वह आगे बोले अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना भी लाएंगे। बता दें भारत जोड़ों यात्रा इस समय राजस्थान में चल रही है। राजस्थान में आज इसका 15वा दिन था। सुबह यह यात्रा दौसा के बांदीकुई से शुरू हुई। जिसके बाद यह दौसा से अलवर जिले में पहुंची थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें