Rahul Gandhi Statement On PM Modi And BJP: राजस्थान के बूंदी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमें अडानी वाला हिंदुस्तान नहीं चाहिए, भारत मां वाला हिंदुस्तान चाहिए। देश को बदलने का समय आ गया है। नरेंद्र मोदी कहें 'अडाणी जी की जय' क्योंकि वे उसके लिए ही काम करते हैं। भारतवासी तो 'भारत माता की जय कहेंगे'। एक भी उद्योगपति दलित या आदिवासी नहीं। हमें ऐसा हिंदुस्तान चाहिए, जिसमें पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की इज्जत हो। राजस्थान की गहलोत सरकार ने 7 गारंटी दी हैं, लेकिन यह मोदी वाली गारंटी नहीं है। थाली बजाओ, फोन की लाइट ऑन करो। कोरोना से लाखों लोग मरे, मोदी ने सभी को नचवा दिया। कोविड फैला और गरीब लोग मर गए।
राहुल बोले- आज भारत 2 देशों में बंट गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि मोदी बताएं कि देश में कितने पिछले, कितने आदिवासी, गरीब कितने, अमीर कितने हैं? जाति गणना तो करवानी पड़ेगी। देश को विधायक-सांसद नहीं चलाते। अफसर चलाते हैं। मोदी जी अपने आपको OBC कहते हैं, लेकिन देश को जो 90 अफसर चलाते हैं, मोदी बताएं उनमें से OBC, दलित, आदिवासी कितने हैं? मोदी जाति गणना नहीं करा सकते, क्योंकि मोदी अडानी के लिए काम करते। उसे उद्यमियों से मतलब, देशवासियों से नहीं। जाति गणना कांग्रेस कराएगी। जब जाति गणना होगी, देश बदल जाएगा। आज 2 हिंदुस्तान हैं। एक अरबपतियों का और दूसरा किसानों-गरीबों भारतवासियों का हिंदुस्तान। किसान कर्जा माफी की बात करते हैं तो भाजपा लाठियां देती है। दुकानदार कर्जा मांगते हैं तो भगा दिया जाता है।
10 हजार देंगे, 500 रुपये का सिलेंडर देंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी के लिए देश में सिर्फ एक गरीब जात है, लेकिन जब OBC-दलितों को हिस्सेदारी की बात आई तो मोदी कहते देश में न दलित, न आदिवासी। चुनाव जीतने की बात आई तो मोदी कहते मैं OBC हूं। अब या तो मोदी OBC हैं या फिर एक जात है। मोदी 24 घंटे टीवी पर दिखता, यह टीवी भी अडानी का है। कांग्रेस की सरकार बनाओ, राजस्थान के हर घर में महिला को 10 हजार देंगे। बैंक अकाउंट खुलवाकर उसमें डालेंगे। 500 रुपए का गैस सिलेंडर मिलेगा, लिखकर दे सकता हूं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाओ, पहला काम जाति गणना होगा। भाजपा को वोट दिया तो फ्री इलाज, खाते में आने वाला पैसा, OPS, सस्ता सिलेंडर, कर्जा माफी बंद हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन दीजिए, मिलकर भारत माता की जय करेंगे।