Rajasthan News: सचिन पायलट को लेकर सीएम सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने बड़ा बयान दिया है। लोढ़ा ने कहा कि पायलट की यात्रा और उनके आंदोलन का कोई असर नहीं होगा। उनकी यात्रा का जनता पर कोई प्रभाव नहीं है। जो कदम उठाया है, तो राजनीति खुला मैदान है। यही घोड़े और यही मैदान है।
उन्होंने पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि अपने आप को हंसी का पात्र नहीं बनाएं और जिस पार्टी में हैं उस पार्टी में अनुशासन और मर्यादा में रहकर कार्य करें।
मैंने 5 साल तक भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया
उन्होंने आगे कहा कि मैंने पूरे 5 साल तक वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दों का उठाया है। सचिन पायलट अब नाखून कटवाकर शहीद बनना चाह रहे हैं। यह राजस्थान है। यहां की जनता सब समझती है।
चुनावी साल में इनको बेरोजगारों की याद आ रही है। मैंने कई बार विधानसभा में प्रभावी तरीके से इस मुद्दे को उठाया है लेकिन कभी भी सचिन पायलट या उनके साथियों ने हमारा साथ नहीं दिया।
[videopress fcNjPHfO]
सीएमओ में चेंबर नहीं मिला तो रूठ गए
लोढ़ा ने कहा कि जब उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया तो वे रूठ जाते थे। जब सचिवालय की बात आई तो जिद जिद पकड़ कर के बैठ गए कि मुख्यमंत्री के कार्यालय में ही मेरा चेंबर होगा वह हो नहीं सकता था। उन्हें दूसरी जगह दिया तब भी वो रुठे हुए रहे।
उन्होंने आगे कहा कि पायलट अपने आप को हंसी का पात्र नहीं बनाएं और जिस पार्टी में हैं, उस पार्टी के अनुशासन और मर्यादा में रहकर करें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम खड़े हुए, पार्टी को खड़ा किया। आप खड़े नहीं हुए हैं, जनता ने आपको खड़ा किया तो आप खड़े हुए हैं।