TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

जयपुर में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, बाप-बेटी की मौत, 17 गंभीर घायल

Jaipur Building Collapsed: राजस्थान के जयपुर में भारी बारिश के चलते बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर घायल हुए। एक घायल को रेफर कर दिया गया है। पुलिस और SDRF ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 19 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला।

भारी बारिश के चलते बिल्डिंग गिरने की आशंका जताई गई है।

Jaipur Building Collapsed: राजस्थान के जयपुर में सुभाष चौक पर सालों पुरानी 4 मंजिला इमारत ढह गई है, जिसके मलबे के नीचे करीब 19 लोग दब गए थे। सिविल डिफेंस और SDRF ने बचाव अभियान चलाते हुए मलबे के नीचे से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान बाप और बेटी ने दम तोड़ दिया। वहीं 7 लोगों को गंभीर चोटे हैं, बाकी की हालत ठीक है। ADCP नॉर्थ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने हादसे की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें: कोटा ने बदल दी जिंदगी : झोपड़ी में रहने वाली प्राची बनेगी गांव की पहली डॉक्टर

---विज्ञापन---

बारिश के कारण हुआ हादसा

ADCP नॉर्थ ने बताया कि बिल्डिंग में करीब 19 लोग किराए पर रह रहे थे, जो मलबे के नीचे दब गए थे। पिछले 2-3 दिन से जयपुर में भारी बारिश हो रही थी। क्योंकि इमारत पुरानी और जर्जर थी, इसलिए बारिश और पानी का दबाव सह नहीं पाई, जिसके चलते ढह गई। पुलिस को बीती रात 1.30 बजे बिल्डिंग करने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस और SDRF को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था।

---विज्ञापन---

एक घायल को किया गया रेफर

सुबह 7 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। 4 लोगों को मामूली चोटें लगी थीं। वहीं 7 गंभीर रूप से घायल हैं। एक घायल को गंभीर हालत के चलते SMS हालत में भर्ती करवाया गया है। हादसा सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे हुआ।हादसे में मरने वालों की पहचान प्रभात और उनकी 6 साल की बेटी पीहू के रूप में हुई। प्रभात की पत्नी सुनीता घायल है। बताया जा रहा है कि मकान जर्जर अवस्था में था, जो पुराने चूने का बना हुआ था।

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में व्यापारी पर पेट्रोल अटैक, गोलगप्पे बेचने वाला चपेट में आने से झुलसा

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान में पिछले कई दिन से लगातार बारिश हो रही है। आज और कल पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में भारत बारिश होने का अनुमान है। वहीं बारिश के चलते राजस्थान के कई गांव बाढ़ के पानी में भी डूबे हुए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।


Topics:

---विज्ञापन---