राजस्थान में जल जीवन मिशन को लेकर सियासी पारा उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर सीधा और तीखा हमला बोला. विकास रथ यात्रा की स्वागत सभा में मंत्री ने दो टूक कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने जनता के पीने के पानी का पैसा नहीं खाया होता, तो आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा होता.
मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि हर घर तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचे. इसके लिए केंद्र ने राजस्थान को हजारों करोड़ रुपये दिए, लेकिन तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने जल जीवन मिशन को घोटाले की भेंट चढ़ा दिया. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, 'पाइपलाइन बिछाने के नाम पर फर्जी भुगतान उठा लिए गए, न टंकियां बनीं और जहां पाइप डाली भी गई, वो टूटी-फूटी. मंत्री का कहना था कि कांग्रेस ने जनता के पीने के पानी को भी नहीं छोड़ा, लेकिन अब भजनलाल शर्मा सरकार इस घोटाले की परत-दर-परत जांच कर रही है.
---विज्ञापन---
मंत्री ने ऐलान किया कि जिन्होंने पानी का पैसा खाया है, उनसे नाक से भी पैसा निकलवाया जाएगा,” यह कहते हुए दिलावर ने साफ संकेत दिए कि कार्रवाई और तेज होगी. उन्होंने बताया कि जांच में कांग्रेस सरकार के तत्कालीन जलदाय मंत्री महेश जोशी पहले ही जेल जा चुके हैं और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की जमानत पर बाहर हैं. अब कई बड़े अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं और आने वाले समय में और गिरफ्तारियां तय मानी जा रही हैं. मदन दिलावर ने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार ने जल जीवन मिशन को दोबारा पटरी पर ला दिया है. अगले 6 महीने में रामगंज मंडी के हर घर तक नल से जल पहुंचेगा. कोई भी घर पानी की पाइपलाइन से वंचित नहीं रहेगा.
---विज्ञापन---