Balmukund Acharya in action mode New Video viral on closing meat shops: जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बालमुकुंद आचार्य ने पुलिस से हवामहल में मीट की दुकानों और अवैध रूप से फुटपाथ पर बाजार लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस से बार-बार कहने के बावजूद भी अवैध मीट की दुकानों को बंद क्यों नहीं कराया जा रहा है। अगर यह आपका काम नहीं है, साफ-साफ बता दीजिए क्योंकि बॉर्डर पर काफी जगह खाली है।
अवैध अतिक्रमण हटाने का काम हमारा नहीं
बालमुकुंद आचार्य हवामहल के रामगढ़ मोड़ स्थित एमएम खान नॉनवेज रेस्टोरेंट पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अवैध दुकानों के साथ-साथ अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा। इसी दौरान मौके पर कई पुलिस अधिकारी भी नजर आए। वहीं, पुलिस का कहना है कि अवैध अतिक्रमण हटाने का काम उनका नहीं है, यह काम नगर निगम का है। पुलिस के इस बयान से बालमुकुंद आचार्य आग बबूला हो उठे और पुलिस पर जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं बाल मुकुंद ने सड़क पर नॉन पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई।