TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Ajmer News: महाशिवरात्रि पर साईकिल से गश्त पर निकले अजमेर SP, कानून-व्यवस्था का लिया जायजा

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व की धूम रही। इसके लिए प्रदेश में भी पुलिस व अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान अजमेर के एसपी चूनाराम जाट ने साईकिल से बाजारों सहित सूनी सड़कों व तंग गलियों में भी गश्त की। गैर कानूनी काम वाले क्षेत्र आम नागरिक की […]

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व की धूम रही। इसके लिए प्रदेश में भी पुलिस व अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान अजमेर के एसपी चूनाराम जाट ने साईकिल से बाजारों सहित सूनी सड़कों व तंग गलियों में भी गश्त की। गैर कानूनी काम वाले क्षेत्र आम नागरिक की तरह जाकर उन्होंने कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी जाट ने साईकिल से 25 से 30 किलोमीटर तक यात्रा की। इस दौरान वह सिविल लाइन से रोडवेज बस स्टेण्ड, आगरा गेट चौराहा, गोल प्याऊ, कुन्दन नगर चौराहा, सिविल लाइन होते हुए वापस रात करीब 9 बजे आवास पर पहुंचे।

कई जगह नहीं पहचान पाई पुलिस

[videopress Fa4Y0FBt] एसपी जाट अपने नए कलेवर में जब साईकिल से गुजर रहे थे तो कई जगहों पर खड़ा पुलिस जाब्ता उन्हें पहचान ही नहीं पाया। एसपी जाट ने कई जगहों पर रूक कर जाब्ते से बात भी की। तथा कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने चाय की थड़ी पर बैठे युवाओं से भी कई सवाल किए। उन्होंने मौके पर तैनात जाब्ते को निर्देश देते हुए कहा कि चाय की थड़ियों पर बैठने वाले युवाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

थानाधिकारियों से मांगेंगे सुझाव

एसपी जाट क्राइम कन्ट्रोल के लिए जल्द ही थानाधिकारियों की बैठक कर उनसे भी सुझाव लेगें। साथ ही नए सुझाव भी देगें। क्योंकि साइकिल गश्त के दौरान उन्होंने कई जगह देखा कि युवकों का जमघट लगा हुआ था। अब ऐसे स्थानों पर पुलिस लगातार लोगों की आईडी चैक करेगी। संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ में संतुष्ट होने पर ही उन्हें छोड़ा जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.