TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Rajasthan Weather: राजस्थान में ‘बिपरजॉय तूफान’ का असर, तेज बारिश की संभावना, बॉर्डर से सटे गांवों को कराया गया खाली

Rajasthan Weather: बिपरजॉय तूफान गुजरात और महाराष्ट्र से टकरा चुका है। धीरे-धीरे तूफान तेज होता जा रहा है, जिसका सीधा असर राजस्थान में भी दिख रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से बॉर्डर से सटे गांवों को […]

rajasthan weather biporjoy storm effect
Rajasthan Weather: बिपरजॉय तूफान गुजरात और महाराष्ट्र से टकरा चुका है। धीरे-धीरे तूफान तेज होता जा रहा है, जिसका सीधा असर राजस्थान में भी दिख रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से बॉर्डर से सटे गांवों को खाली करा लिया गया है।

बॉर्डर से सटे गांव खाली

बिपरजॉय तूफान की राजस्थान में एंट्री के बाद से ही प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी जिलों जिनमें जैसलमेर, जालोर और बाड़मेर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। फिलहाल इन जिलों में रुक-रुक बारिश हो रही है। इसके अलावा भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बाड़मेर जिले में बॉर्डर से सटे गांवों को भी खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि 5 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

9 जिले तूफान से प्रभावित

बिपरजॉय तूफान की वजह से राजस्थान के 9 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। जिनमें जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर, जालोर, राजसमंद और उदयपुर शामिल हैं। इनमें बाड़मेर और जालोर जिले में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने दोनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

चार से पांच दिन रहेगा असर

मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल बिपरजॉय तूफान गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा चुका है। ऐसे में राजस्थान में भी इसका सीधा असर दिख रहा है। तूफान का असर फिलहाल प्रदेश में चार से पांच दिनों तक रहेगा। जिसमें खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान और मध्य राजस्थान में सबसे ज्यादा एहतियात बरतने की संभावना है। इसके अलावा अजमेर, पाली, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर जिलों में भी शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

स्कूल, एग्जाम और ट्रेन कैसिंल

बिपरजॉय तूफान के चलते राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जबकि एग्जाम भी कैसिंल किए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को भी कैसिंल किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 17, 18 और 19 जून के लिए लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.