Rajasthan Politics: गुढ़ा ने वही कहा जो आम आदमी कह रहा है, नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘सीएम बताएं उन्हें बर्खास्त क्यों किया?’
Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शनिवार को सीकर में रहे। जहां उन्होंने 27 जुलाई को सीकर में नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सीएम गहलोत पर जमकर सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत जब बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी आए थे तब उन्होंने कहा था कि गुढ़ा जी आप नहीं होते तो मेरी सरकार नहीं बनती।
राठौड़ ने कहा कि लेकिन जब से गुढ़ा पायलट के साथ उनकी जन संघर्ष यात्रा के सहभागी बने तो सीएम के आंख की किरकिरी बन गए। उन्होंने कहा कि गुढ़ा ने कोई अलग बयान नहीं दिया है उन्होंने वहीं कहा है जो आम आदमी कह रहा है।
महिला अपराध रोकने में सरकार विफल
राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में गुढ़ा ने कहा कि मणिपुर की बात छोड़ो पहले राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार की बात करो। राजस्थान में महिला अत्याचार रोकने में सरकार विफल रही है। राठौड़ ने कहा कि सीएम गहलोत को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें क्यों बर्खास्त किया गया। सारी बात सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि हम राजेंद्र राठौड़ की जांच करवाएंगे वह उनके साथ मिले थे या नहीं।
डोटासरा पर साधा निशाना
इस दौरान राठौड़ ने डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी जांच करवाने से पहले सचिवालय में जो पैसे मिले हैं उसकी जांच करवा ले, पेपरलीक मामले में आरपीएससी के सदस्य पकड़े गए हैं उनकी जांच करवा लें। इन्हीं की सरकार में पूर्व मंत्री रहे गोपल केसावत पैसा लेते पकड़े जाते हैं उनकी जांच करवा ले। महिला दुष्कर्म के नाम पर खाजूवाला हो या हिंडौन उसकी भी जांच करवा ले तो ठीक होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.