TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाया, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पड़ोसी युवक ने एक दलित महिला दुष्कर्म किया और फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। मामला बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र के बांगुड़ी गांव की है। पचपदरा थाना पुलिस के अनुसार बांगुड़ी गांव में रहने वाली महिला के साथ पड़ोसी […]

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पड़ोसी युवक ने एक दलित महिला दुष्कर्म किया और फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। मामला बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र के बांगुड़ी गांव की है। पचपदरा थाना पुलिस के अनुसार बांगुड़ी गांव में रहने वाली महिला के साथ पड़ोसी युवक शकूर खान ने पहले दुष्कर्म किया उसके बाद आरोपी ने एसिड डाल जलाने की कोशिश की थी। परिजनों ने अधजली अवस्था में उसे बालोतरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में देर रात पीड़िता की मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पचपदरा थाना पुलिस महिला के परिजनों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए एससी/एसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। दुष्कर्म के आरोपी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के परिजनों के अनुसार घर पर अकेली देखकर आरोपी घर पर आया और महिला से जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से मृतका पर एसिड डालकर आग लगा दी।

केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

बाड़मेर से दलित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि एक मुस्लिम युवक द्वारा दुष्कर्म और उसे जान से मारने की कोशिश के बाद राजस्थान सरकार का रवैया वही रहा जो आरोपी चाहता था। ऊपर से इलाज में की गई देर बताती है कि सामान्य जन की जान की प्रशासन और सरकार को कितनी फिक्र है।


Topics:

---विज्ञापन---