Rajasthan: ट्रेनिंग के बाद राजस्थान पुलिस बेड़े में शामिल हुए 455 नए पुलिस उपनिरीक्षक, अनुसंधान आएगी में गति
455 new police sub-inspectors join the Rajasthan police fleet
जयपुर: राजस्थान पुलिस के बेड़े में आज 9 सप्ताह के फाउंडेशन कोर्स के बाद 455 नए उप निरीक्षक शामिल हुए हैं। राजस्थान पुलिस अकादमी में आज उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त बैच 2021 की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे है। राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 445 नए उप निरीक्षकों से अब प्रदेश में दर्ज होने वाले अपराधों के अनुसंधान में गति आएगी और पीड़िता को जल्द न्याय मिलेगा।
राजस्थान पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आज प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अफसरों ने सीएम के सामने सलामी दी है। सीएम के अलावा डीजीपी एमएल लाठर, डीजी इंटेलीलेंस उमेश मिश्रा समेत पुलिस मुख्यालय के दर्जन भर एडीजी और आईजी रैंक के अफसर समारोह में शामिल रहे है। सीएम ने परेड की सलामी के बाद नव नियुक्त होने वाले उप निरीक्षकों को ईमानदारी से सेवा करने की बात कही है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर संयुक्त बैच 2021 का दीक्षांत परेड समारोह में 455 उप निरीक्षक मौजूद रहे और इनमें 111 महिलाएं शामिल हैं।
समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज प्रातः राजस्थान पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। 455 प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर के संयुक्त बैच की दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया।दीक्षा प्राप्त करने वाले पुलिस उपनिरीक्षकों तथा प्लाटून कमांडरों को बधाई।
आगे उन्होंने कहा कि, "अकादमी से प्राप्त गहन प्रशिक्षण उन्हें उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी बनाएगा। प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त कानून, अपराध अनुसंधान, साइबर अपराध, वीआईपी सुरक्षा तथा व्यावहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन तथा समाज को न्याय दिलाने में सहायता करेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रशिक्षित अधिकारी महिलाओं, बालिकाओं, समाज के कमजोर लोगों और बुजुर्गों के साथ शालीनता से व्यवहार कर उनकी परिवेदनाओं को पूरे मनोयोग और मानवीय दृष्टिकोण से सुनेंगे तथा उन्हें राहत प्रदान करेंगे।
आयोजन के दौरान श्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को पारितोषिक वितरण और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ ली गई।
परेड में शामिल होने के बाद सीएम ने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने 2690 हार्डकोर अपराधी पकड़े हैं। यह एक बड़ी संख्या है, हमने 22000 लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ा है। ये लोग पुलिस के सीधे संपर्क में हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। हमने 834 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाए हैं, जल्द ही यह बचे हुए थानों में भी बना दिए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट के केसेज की जांच में भी तेजी आई है। सीएम ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि कई राज्यों की तुलना में राजस्थान पुलिस बेहतर काम कर रही है। सीएम ने आरपीए में महिला ट्रेनियों के लिए नए हॉस्टल की घोषणा भी की।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.