TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पंजाब के सभी जिलों में जल सप्लाई कर्मचारियों के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत

चंडीगढ़: जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने गुरुवार को कहा कि विभाग के ग्रुप सी और डी के टेक्निकल स्टाफ के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग से जहां उनके काम में और निखार आएगा वहीं मौजूदा समय की नई तकनीकों के बारे भी […]

brahma shankar zimpa said Skill training program for water supply workers
चंडीगढ़: जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने गुरुवार को कहा कि विभाग के ग्रुप सी और डी के टेक्निकल स्टाफ के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग से जहां उनके काम में और निखार आएगा वहीं मौजूदा समय की नई तकनीकों के बारे भी उनको जानकारी हासिल होगी। इसके साथ विभाग की कारगुज़ारी में विस्तार होगा और लोगों को बेहतर ढंग से सहूलतें मुहैया करवाई जा सकेंगी।

ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकारी मुलाजिमों की कार्य कुशलता में विस्तार करते हैं

जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि लोगों को पारदर्शी और अच्छी सुविधाएं देना पंजाब सरकार की पहलकदमी है और ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकारी मुलाजिमों की कार्य कुशलता में विस्तार करते हैं जिसका फ़ायदा आम लोगों को होता है। जिम्पा ने बताया कि सभी जिलों में तैनात ग्रुप सी और डी के टेक्निकल स्टाफ के लिए यह ट्रेनिंग पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक ट्रेनिंग विभाग की मदद से दिलाई जायेगी। ज़िलेवार दी जाने वाली ट्रेनिंग मार्च 2024 तक जारी रहेगी।

ट्रेनिंग 6 दिनों में कुल 48 घंटों की होगी

जल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी और विभाग प्रमुख मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि जल जीवन मिशन प्रोग्राम के अंतर्गत दिलाई जाने वाली ट्रेनिंग 6 दिनों में कुल 48 घंटों की होगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग प्लम्बर, फ़िटर, इलैकट्रीशन, पंप आपरेटर और मोटर मकैनिक आदि को दिलाई जायेगी। पहले बैच की ट्रेनिंग 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है।


Topics:

---विज्ञापन---