TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

शिरोमणि अकाली दल ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Shiromani Akali Dal Candidate List : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जुट गई हैं। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आइए देखते हैं कि किसे कहां से मिला टिकट?

Sukhbir Singh Badal (File Photo)
Shiromani Akali Dal Candidate List : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। गुरदासपुर से दलजीत चीमा और अमृतसर से अनिल जोशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई। इसके बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इसी क्रम में शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। यह भी पढ़ें : क्या Ram के नाम पर जीत पाएंगे अरुण गोविल? मेरठ में फंसी BJP, समझें 5 पॉइंट में पूरा समीकरण हंस राज हंस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे एस राजविंदर सिंह पंजाब की गुरदासपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू और शिअद प्रत्याशी डॉ. दलजीत सिंह चीमा के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि फरीदकोट में बीजेपी कैंडिडेट हंस राज हंस और SAD कैंडिडेट एस राजविंदर सिंह आमने-सामने होंगे। वहीं, अकाली दल ने अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार तरणजीत संधू के खिलाफ अनिल जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है। यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में BJP की अंदरूनी लड़ाई पर केंद्रीय मंत्री ने बताया सच! किसे बताया झूठा देखें अकाली दल के प्रत्याशियों की लिस्ट गुरदासपुर : डॉ. दलजीत सिंह चीमा श्री आनंदपुर साहिब : प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा। पटियाला : एनके शर्मा अमृतसर : अनिल जोशी फतेहगढ़ साहिब : एस बिक्रमजीत सिंह खालसा फरीदकोट : एस राजविंदर सिंह (दिवंगत एस गुरदेव सिंह बादल के पोते) संगरूर : एस इकबाल सिंह झूंदा


Topics: