मोहाली:पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिर पड़ी। हादसे में कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। घटना मोहाली के खरड़ स्थित सेक्टर 126 की है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बिल्डिंग की छत डालने का काम चल रहा था। अचानक छत गिर पड़ी। जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर दबा गए। मौके पर दमकल विभाग व बचाव दल मजदूरों को निकालने में लगा है।